अजय राय के मौत के सौदागर वाले बयान पर रविंद्र जायसवाल का पलटवार, कह दी यह बड़ी बात...

शहर उत्तरी विधानसभा से विधायक और राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के इलाकों मे आज जनसंपर्क अभियान चलाया.

अजय राय के मौत के सौदागर वाले बयान पर रविंद्र जायसवाल का पलटवार, कह दी यह बड़ी बात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर उत्तरी विधानसभा से विधायक और राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के इलाकों मे आज जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को पीएम मोदी को वोट कर भारी मतों से जिताने की अपील की और मतदान के लिए जागरुक किया. इसके बाद मीडिया से बताचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही अजय राय द्वारा कोविड वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहने वाले बयान पर पलटवार भी किया.

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, वह खुद एक हत्यारे व्यक्ति हैं, उन्होंने खुद भी कोविड का टीका लगवाया है और लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है. कांग्रेस और सपा के लोग कोरोना काल के समय घर के अंदर थे. घर के बाहर नहीं निकल रहे थे. पहले इन्होंने कॉविड वैक्सीन का विरोध किया था उसके बाद खुद भी लगवा लिया. यह हमारे देश में खुद भी बहुत बड़े हत्यारे व्यक्ति हैं जो जनता को गुमराह करते हैं और उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यूपी हो चाहे बनारस कांग्रेस कही ठहर नहीं सकती है. वहीं मोदी जी के सामने अजय राय के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि तीनों बार उनकी जमानत जब्त हुई है और इस बार भी वही होगा. उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का सफाया हो चुका है. कांग्रेस केवल अपने उपस्थिति के लिए चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस जानती है कि उसकी जमानत जब्त होना तय है चाहे अमेठी हो या वाराणसी हो.