भदोही में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों को घेरा, कहा- भाजपा को छोड़कर सपा, तृणमूल और कांग्रेस जैसी पार्टियां...
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर भाजपा के नेता ताबड़तोड़ रैलियां व जनसभाएं कर रहे है.
भदोही। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर भाजपा के नेता ताबड़तोड़ रैलियां व जनसभाएं कर रहे है. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भदोही पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। डिप्टी सीएम ने कहा, आज भाजपा को छोड़कर सपा, तृणमूल और कांग्रेस जैसी पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित हैं.
कांग्रेस के राज्य में आतंकियों को बिरयानी खिलाया जाता था
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के राज्य में आतंकियों को बिरयानी खिलाया जाता था और आज पुलवामा अटैक करने वाले आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर सरकार ने आतंक का मुंह तोड़ जवाब दिया है. यह सब आपके वोट की बदौलत हुआ.
2024 की लड़ाई मंदिर बनाने और कारसेवकों पर गोली चलाने वालों के बीच
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि 2024 की लड़ाई मंदिर बनाने और कारसेवकों पर गोली चलाने वालों के बीच है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम कर रही है. एनडीए की सरकार में आज दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.
बता दें कि शनिवार की सुबह डिप्टी सीएम भदोही पहुंचे. इस दौरान मंत्री, आशीष पटेल व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत वं अभिनंदन किया.