BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे वाराणसी, सीएम ने एयरपोर्ट पर की अगुवानी, जाने यह दौरा क्यों है खास... 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे वाराणसी, सीएम ने एयरपोर्ट पर की अगुवानी, जाने यह दौरा क्यों है खास... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. उनका दूसरे कार्यकाल का वाराणसी पहला दौरा है. उनका स्वागत एयरपोर्ट पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) , बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chowdhary) सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में काशी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूरे शहर में जगह जगह भगवा रंग से सजाया तो कुछ स्थानों पर गाजे- बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया.

चुनाव से पहले दौरा काफी अहम

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार की रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद शुक्रवार सुबह वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. दर्शन-पूजन करने जाते समय लहुराबीर और मैदागिन पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत का कार्यक्रम है. जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह 11 बजे तक गाजीपुर रवाना हो जाएंगे. नड्डा के सभी कार्यक्रमों में सीएम योगी साथ-साथ रहेंगे. एक साल के लिए बढ़े कार्यकाल के बाद नड्डा का काशी और गाजीपुर का दौरा अहम माना जा रहा है. 20 जनवरी को जेपी नड्डा का गाजीपुर में जनसभा पूर्वांचल से वर्ष 2024 के चुनावी बिगुल का शुभारंभ भी माना जा सकता है. जिसे लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.