वाराणसी पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद बोले- राहुल को भारत समझो यात्रा निकालनी चाहिए, बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लें अखिलेश सद्बुद्धि आएगी...
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ने के बाद वह पहली बार काशी आ रहे है और हम लोग बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर वर्ष 2024 में यूपी से 80 और पूरे देश में 400 पार का आशीर्वाद लेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे पर उनका स्वागत करने वाराणसी दौरे पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prashad Maurya) गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ने के बाद वह पहली बार काशी आ रहे है और हम लोग बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर वर्ष 2024 में यूपी से 80 और पूरे देश में 400 पार का आशीर्वाद लेंगे.
हमने नहीं कहा कभी पप्पू
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन द्वारा राहुल गांधी को पप्पू कहने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जारी किए गए बयान पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैंने कभी उन्हें पप्पू नहीं कहा. मैं यह जरूर कहता हूं ऐसे परिवार में उन्होंने जन्म लिया है जिसने देश मे परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया और जिनको देश के बारे में जानकारी नही है. उनके सलाहकार ने कहा दिया भारत जोड़ो यात्रा निकालो. भारत जोड़ो की जगह भारत को समझो यात्रा निकालते जिसमें वह भारत की संस्कृति, समाज, किस राज्य के अंदर क्या कार्य होता है उसे समझते. हम तो इतना ही जानते हैं कि राहुल गांधी यूपी के अमेठी से संसदीय का चुनाव लड़ा और हार गए, केरल से जीतकर भारतीय संसद के सदस्य और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
दर्शन करें अखिलेश को सद्बुद्धि आएगी
बीजेपी सरकार बनने के बाद वरुण गांधी का लगातर सरकार के खिलाफ मुखर होना पार्टी का विषय पार्टी विचार करेगी. टेंट सिटी और बैलून फेस्टिवल पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि उन्हें कह दीजिये की बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लें सद्बुद्धि आ जायेगी. शिवपाल द्वारा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को बन्द करने के किये गए ट्वीट पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, कांग्रेस, बसपा किसी का उत्पीड़न नही होता जो अपराधी भू माफिया हैं जो जनता को सताते हैं उनकी जांच होती और कार्रवाई होती है.
BJP सभी धर्मों का सम्मान करती है
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा भाजपा को रंग में भी धर्म नजर आने के बात पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा बीजेपी सभी रंग और धर्म रूप के प्रति आदर सम्मान का भाव रखती है. बीजेपी एक भारत श्रेष्ठ भारत को लेकर काम कर रही है. ओवैसी को सलाह की जरूरत नही जो दूसरों के रंग को लेकर बात करते हैं उनके दिमाग मे गंदा रंग भरा होता है.