आखिर ऐसा क्या हुआ...स्मृति ईरानी ने उठाया फावड़ा और शुरू कर दी गोबर की सफाई

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है. दूसरे दिन स्मृति ईरानी सेवा समर्पण व गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सिकरौल वार्ड पहुंची, जहां उन्होंने खुद गोबर की सफाई शुरू कर दी.

आखिर ऐसा क्या हुआ...स्मृति ईरानी ने उठाया फावड़ा और शुरू कर दी गोबर की सफाई
फावड़े से गोबर की सफाई करती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने दो दिवसीय काशी प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सेवा समर्पण व गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सिकरौल वार्ड के भीम नगर पहुंची। वह मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने पर जनता का  हालचाल पूछने पहुंची थी। जब केंद्रीय मंत्री बस्ती के अंदर भ्रमण करते हुए चिंता देवी के मकान के समीप पहुंची तो चिंता देवी ने हाथ जोड़कर गुहार लगाई की आगामी 15 जून को बिटिया की शादी है। घर के सामने मैदान में गंदगी और गोबर फैला है, इसे हटवा देती तो बड़ी कृपा होती।

हाथ में उठा लिया फावड़ा और बेलचा

चिंता देवी की बात सुनकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कभी फावड़ा तो कभी बेलचा से सफाई शुरु कर दी। यह देख नगर निगम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। स्मृति रानी को सफाई करते देखे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कदम आगे बढ़ाया और सफाई करनी शुरु कर दी। बाद में वहां से गोबर हटवा रहे नगर निगम के सुपरवाइजर ने बताया कि यह गोबर शिवपुर कूड़ाघर में फेंका जाएगा।

पोस्ट ऑफिस खुलते ही निकलवाए इनके पैसे

चिंता देवी ने बताया कि उन्होंने मंत्री महोदय से सफाई के साथ-साथ डाकखाने में जमा अपने रुपए न निकल पाने का भी दर्द बयां किया। उन्होंने उन्होंने बताया कि मेरे पांच बिटिया है। जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है मेरे पति स्वर्गीय हरीश चंद्र प्रसाद द्वारा डाकखाने में सात लाख 26 हजार जमा किए गए थे जो कि पूर्व में डाकखाने में हुए घोटाले के कारण अभी तक हम लोगों को हमारे रुपए नहीं मिल पाए हैं। जिससे बेटी की शादी की चिंता भी है, इन्हीं रुपयों के चलते मेरे पति की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पोस्ट ऑफिस में जमा किए गए पैसे भी निकलवाने का आग्रह किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा। जिस पर क्षेत्रीय नेताओं द्वारा बताया गया कि अभी पोस्ट ऑफिस बंद होगा जिस पर मंत्री ने क्षेत्रीय पार्षद को निर्देश दिया कि पोस्ट ऑफिस खुलते ही महिला को वहां ले जाकर संपर्क कराया जाए और इनके रुपए निकलवाए जाएं।

इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जयसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय पार्षद दिनेश यादव, भाजपा के महानगर मंत्री जगदीश त्रिपाठी, पार्षद मदन मोहन दुबे समिति कई भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।