चौथे दिन भी अनशन जारी, बिगड़ती जा रही तबियत, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले - विचाराधीन कैदी को मिलता है भोजन पानी तो आदि विशेश्वर को क्यों नहीं?

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की पूजा करने की जिद्द पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन चौथे दिन भी जारी है. लगातार चार दिनों से अन्न-जल ग्रहण न करने से अब उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि जब विचाराधीन कैदी को भोजन पानी दिया जाता है तो शिवलिंग को क्यों नहीं.

चौथे दिन भी अनशन जारी, बिगड़ती जा रही तबियत, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले - विचाराधीन कैदी को मिलता है भोजन पानी तो आदि विशेश्वर को क्यों नहीं?
अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तबियत में लगातार हो रही गिरावट।

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए जा रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का चौथे दिन यानी मंगलवार को भी अनशन जारी है। उनका कहना है कि प्राणधारी देवता को तीन वर्ष के बालक के समकक्ष समझा जाता है। ऐसे में ज्ञानवापी क्षेत्र में प्रकट हुए भगवान आदि विश्वेश्वर को भी अन्न जल पहुंचना चाहिए। सवाल उठाया कि जब हत्या मामले में विचाराधीन कैदी को भी भोजन-पानी की व्यवस्था की जाती है तो भगवान विश्वेश्वर को अन्न जल क्यों नहीं। इससे हृदय आहत है।

बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के रूटीन चेक-अप के लिए सोमवार शाम को डॉक्टरों की टीम श्री विद्या मठ पहुंची थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सेहत तेजी से गिर रही है। वह अन्न और जल ग्रहण नहीं कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में अन्न- जल के बिना रहना सेहत के लिए ठीक नहीं है।

डॉक्टरों ने अविमुक्तेश्वरानंद से जब पानी पीने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आदि विश्वेश्वर की पूजा शुरू नहीं हो जाती है तब तक मैं अन्न और जल को हाथ नहीं लगाऊंगा।