विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: पुलिस कमिश्नर

विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण, लापरवाही बर्दाश्त नहीं: पुलिस कमिश्नर

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुरानी लंबित पड़ी विवेचनाओं को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, इसके लिए राजपत्रित अधिकारी दरोगाओं के साथ ऑर्दली रुम (OR) लें। विवेचनाओं के निस्तारण का अभियान चलाकर जल्द से जल्द समाप्त करें। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश (IPS A Satish Ganesh) ने अपने अधीनस्थों निर्देशित किया। निर्देश देते हुए कहा कि अगले तीन दिन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का कमिश्नरेट के भीतर विशेष अभियान चलाया जाए।

सीपी ने कहा कि मंगलवार को सभी रजपत्रित अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। जिन भी थाना प्रभारी अधिकारी के कार्य में कमी पाई जाएगी उन पर कार्यवाही की जाएगी।