दो ने की आत्महत्या: गोमती में कूदी छात्रा, फांसी लगाकर युवक ने दी जान
वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। चोलापुर थाना क्षेत्र कि खरदहा गांव निवासी बीए तृतीय की छात्रा अर्चना राजभर ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा कि अर्चना चौबेपुर खुर्द स्थित अभय महाविद्यालय में पढ़ती थी। सुबह वह साइकिल से पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय पर परीक्षा देने के लिए निकली। रास्ते में अजगरा चौकी अंतर्गत नियार वनस्पति पुल पर पहुंची। यहां एक राहगीर से मोबाइल की मांग की। मना करने पर छात्रा ने साइकिल को गोमती के किनारे छोड़कर बीच नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद सुजीत और सूरज तिवारी ने छात्रा को बचाने के लिए भी गोमती में छलांग लगी दी। मगर, काफी प्रयास के बाद भी छात्रा नदी की तेज धारा में बह गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के माता और पिता रो-रोकर बेहाल थे। मां बार-बार कह रही थी कि घर में विवाद नहीं होता तो मेरी बेटी आत्महत्या नहीं करती। घटना को लेकर गोमती किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।
वहीं भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया में किराये के मकान में रहने वाले राहुल सरकार (34) ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच में जुटी है।
बताया जा रहा कि शुक्रवार दोपहर मकान मालिक लक्ष्मी का बेटा दयाराम दूसरे तल पर स्थित राहुल के कमरे में पहुंचा। दरवाजा बंद देख उसने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। उसने खिड़की से झांक कर देखा तो राहुल फंदे से लटकता दिखाई पड़ा।
उसने मामले की सूचना तत्काल बजरडीहा चौकी पर दी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मृतक की पत्नी हाल ही में अपने पांच साल और दो साल की बेटी को लेकर बजरडीहा इलाके में स्थित मायके गई थी। पति की मौत की सूचना मिलते पत्नी पूनम सरकार दोनों बेटियों को लेकर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि, आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण राहुल ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।