चर्चित हिस्ट्रीशीटर और पूर्व जिपं सदस्य जलेश्वर सिंह के हत्यारोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, बिहार तक दबिश जारी...
बलिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की बुधवार को गोली मारकर निर्मम हत्याकांड के मामले मे कर।मृतक के भाई की तहरीर पर चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया था।इस दौरान पुलिस ने यूपी से लगायत बिहार तक हत्यारो की गिरफ्तारी के जगह-जगह छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिले के बैरिया क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह हत्याकांड में शामिल बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस जनपद के हल्दी और रेवती के साथ ही बिहार के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक हत्यारोपियों को नहीं पकड़ पाई है।
बताया जाता है कि जलेश्वर सिंह की बुधवार को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया था। मामले में हरि सिंह, हरिश पासवान, राजनारायण पांडेय और अमृतेश सिंह उर्फ सबल तथा दो अज्ञात आरोपी बनाए गए थे। हिरासत में लिए गए दो आरोपियों के अलावा हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल गांव निवासी हरीश पासवान की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों शूटरों की भी तलाश में पुलिस लगी है,लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि प्रकरण में दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएचओ ने स्पष्ट किया जल्द ही शूटर पकड़े जाएंगे और प्रकरण का पर्दाफाश होगा।