बलिया के आठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन तय, शेष नौ सीटो पर होगा शनिवार को मतदान...

बलिया के आठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन तय, शेष नौ सीटो पर होगा शनिवार को मतदान...


बलिया। वैसे तो इस बागी धरती के क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में जनपद की 17 में से आठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। बैरिया में मधु सिंह, बेरूआरबारी में भोला सिंह, दुबहड़ में रीता सिंह, गड़वार में अतुल प्रताप सिंह, मुरलीछपरा में कन्हैया सिंह और पंदह ब्लाक में राघवेंद्र प्रताप यादव ने सिगल नामांकन पत्र दाखिल किया है। शुक्रवार को नाम वापसी के दिन चिलकहर में बसपा समर्थित प्रत्याशी छोटेलाल राम ने नामांकन फार्म वापस ले लिया, इससे सपा समर्थित आदित्य गर्ग का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया।वही सिकंदरपुर के नवानगर ब्लाक में भी निर्दल प्रत्याशी शौकत अली ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, इससे यहां भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार केशव चौधरी का रास्ता साफ हो गया। केशव चौधरी पूर्व सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी के पौत्र हैं। शेष नौ ब्लाकों में सीयर में दो, बांसडीह में भी दो, सोहांव में चार, नगरा में तीन, रसड़ा में तीन, बेलहरी में दो, हनुमानगंज में दो, मनियर में तीन और रेवती में दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की जंग है।


मुरली छपरा में प्रत्याशी के घर उड़े अबीर-गुलाल


क्षेत्र पंचायत मुरलीछपरा में कन्हैया सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस बात की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोगों का उनके घर बधाई देने के लिए तांता लग गया। श्री सिंह सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अनुज हैं। शुक्रवार को समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर आपस में खुशियां बांटी। निर्विरोध निर्वाचन तय, बांटी खुशियां

पंदह ब्लाक के प्रमुख पद पर राघवेंद्र कुमार यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है। इसकी जानकारी होते ही समर्थक खुशी से झूम उठे। उनके आवास पर पहुंचकर जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसके पूर्व भी इनके परिवार के दो सदस्य ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। साल 1995 से 2000 तक राघवेंद्र के बाबा कपिलदेव यादव और 2005 से 2010 तक इनकी मां ध्रुवतारा देवी भी पंदह ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। नाम वापसी के बाद बंटी मिठाई

नवानगर ब्लाक में निर्दल उम्मीदवार शौकत अली के द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद पूर्व सांसद जगन्नाथ चौधरी के पौत्र केशव चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। एक-दूआठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन, नौ सीटो पर आज मतदान

नगरा ब्लाक प्रमुख पद के लिए दोनों प्रत्याशियों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। यहां अंजू पासवान व अनिता देवी के बीच टक्कर होगी।दोनों तरफ से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह की गणित फिट की जा रही है। रसड़ा में प्रभाकर व सूरज के बीच टक्कर

रसड़ा में ब्लाक प्रमुख की महिला प्रत्याशी सरोज देवी द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिए जाने के बाद अब सीधा मुकाबला बसपा समर्थित प्रभाकर राम बनाम सपा समर्थित सूरज सोनकर के बीच होकर रह गया है। 10 जुलाई को होने वाले इस चुनाव में रसड़ा ब्लाक पर सूरज का कब्जा होगा या फिर प्रभाकर के सिर पर ताज बंधेगा। दोनों प्रत्याशी अपनी जीत के लिए सभी हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं। दिग्गजों के लगने से रोचक हुई रेवती की जंग

रेवती ब्लाक में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। यहां भाजपा समर्थित रमावती देवी व सपा-भासपा समर्थित वीरबहादुर राजभर के बीच कांटे का मुकाबला है। भाजपा की ओर से बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, भाजपा नेत्री केतकी सिंह लगी हैं, वहीं सपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष रामगोविद चौधरी, भासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक समीकरण बनाने में जुटे हैं।सरे को मिठाई खिलाकर आपस में खुशियां बांटी, और अबीर-गुलाल लगाया। इस मौके पर विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी व छोटक चौधरी आदि भी मौजूद रहे। किसी ने नहीं लिया पर्चा वापस।