DCP काशी जोन ने किया आदमपुर थाने का औचक निरीक्षण, क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाने के निर्देश...

पुलिस आयुक्त (CP) ए सतीश गणेश (A Satish Ganesh) के निर्देश के बाद पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन (kashi Zone) अमित कुमार मंगलवार की शाम अचानक आदमपुर थाने जा पहुंचे। डीसीपी के थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

DCP काशी जोन ने किया आदमपुर थाने का औचक निरीक्षण, क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाने के निर्देश...
आदमपुर थाने पहुंचे डीसीपी काशी जोन अमित कुमार मुंशी से जानकारी हासिल करते हुए।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) काशी जोन अमित कुमार ने मंगलवार की शाम 7 बजे अचानक आदमपुर थाने जा पहुंचे। डीसीपी के अचानक थाने पहुंचने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीसीपी थाना कार्यालय से लेकर मालखाना, महिला हेल्प डेस्क और थाने परिसर की साफ-सफाई देखी गई।

डीसीपी काशी जोन अमित कुमार आदमपुर थाने के अपराध रजिस्टर को बारीकी से देखने के बाद महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर को देखा। डीसीपी ने कहा कि महिला संबंधित शिकायतों को किसी भी हाल में पेंडिंग न छोड़ने का निर्देश दिया, कहा कि समय-समय शिकायत करने वाली महिलाओं से फीडबैक लेते रहे, ताकि महिलाओं के अंदर सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो और उन्हें महसूस हो की पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।

आदमपुर थाने में अभिलेखों का निरीक्षण करते डीसीपी काशी जोन अमित कुमार

डीसीपी काशी जोन ने कहा कि वर्तमान समय में परिवर्तित हो रहे  मौसम और आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाने की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाए। कानून व शांति व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए न्यायालय से निर्गत NBW, वसूली वारंट का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही पीकेट और बीट स्तर पर प्रभावी रूप से गश्त किये जाने के लिए निर्देशित किया ।