छात्रों का प्रदर्शन: सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर छात्रों ने कहा उम्र निकल रही प्लीज सुनिए पुकार...

छात्रों का प्रदर्शन: सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर छात्रों ने कहा उम्र निकल रही प्लीज सुनिए पुकार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले 19 माह से रुकी सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर छात्रों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विमलेश यादव की अगुवाई में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब सब कुछ खुल गया है तो आखिर सेना भर्ती रैली आयोजित कराने में क्या दिक्कत है? छात्रों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन लेकर कहा छावनी क्षेत्र स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में सेना भर्ती रैली आयोजित कराने में भला क्या दिक्कत है। छात्रों ने कहा कि 19 माह से सेना भर्ती रैली नहीं आयोजित की गई है। हम सभी लगातार तैयारी कर रहे हैं। यही हाल रहा तो हमारी उम्र निकल जाएगी और हमारी मेहनत व तैयारी धरी की धरी रह जाएगी। धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ाई।


छात्रों के प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष विमलेश यादव ने कहा कि यह 12 जनपदों के हजारों नवयुवकों के भविष्य से जुड़ा एक बड़ा मामला है। इसे जिलाधिकारी को गंभीरता से लेकर सेना के अफसरों से बातचीत कर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी कराना चाहिए। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कर भर्ती रैली आयोजित कराई जा सकती है। फिलहाल कोरोना वायरस का संक्रमण भी बहुत कम हो गया है। इधर भर्ती रैली आयोजित करा ली जाए तो बेहतर रहेगा। बता दें कि वाराणसी स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में 12 जिलों के नवयुवक शामिल होते हैं। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर के नवयुवक आते है।