सपा ने मनाई संत गाडगे महाराज की जयंती, याद किया गया समाज को लेकर उनका योगदान...

विष्णु शर्मा ने कहा कि  गाडगे बाबा ने महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण उन्होंने भीख मांग-मांगकर कराया। लेकिन इस महापुरुष ने जीवन भर अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के किसी वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी।  एक लकड़ी, फटी-पुरानी चादर और मिट्टी का एक बर्तन जो खाने-पीने और कीर्तन के समय ढपली का काम करता था, यही उनकी संपत्ति थी। इसी से उन्हें महाराष्ट्र के भिन्न-भिन्न भागों में कहीं मिट्टी के बर्तन वाले गाडगे बाबा व कहीं चीथड़े-गोदड़े वाले बाबा के नाम से पुकारा जाता था।

सपा ने मनाई संत गाडगे महाराज की जयंती, याद किया गया समाज को लेकर उनका योगदान...

वाराणसी/भदैनी मिरर। स्वच्छता के जनक व महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज 145 वीं जयंती मंगलवार को अर्दली बाजार स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विष्णु शर्मा ने कहा कि  गाडगे बाबा ने महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण उन्होंने भीख मांग-मांगकर कराया। लेकिन इस महापुरुष ने जीवन भर अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के किसी वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी।  एक लकड़ी, फटी-पुरानी चादर और मिट्टी का एक बर्तन जो खाने-पीने और कीर्तन के समय ढपली का काम करता था, यही उनकी संपत्ति थी। इसी से उन्हें महाराष्ट्र के भिन्न-भिन्न भागों में कहीं मिट्टी के बर्तन वाले गाडगे बाबा व कहीं चीथड़े-गोदड़े वाले बाबा के नाम से पुकारा जाता था। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में पूरा जीवन व्यतीत कर दिया। 

उन्होने कहा कि संत गाडगे जी महाराज ने समाज में व्याप्त असमानता, भेदभाव, छुआछूत, ऊंच-नीच के खिलाफ जाकर इन सब परम्पराओं से उठकर सामाजिक समानता लाने के लिए आजीवन प्रयास किया और समाज को प्रेरणा देने का काम किया। उनके त्याग और बलिदान को विस्मित नहीं किया जा सकता है।


कार्यक्रम में भईया लाल कन्नौजिया, जिला महासचिव आनंद मौर्या, वरिष्ठ नेता उमाशंकर यादव, महानगर उपाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, महानगर महासहिव जितेंद्र यादव, महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, कारीमुलाह अंसारी, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, डॉ० हरिनाथ यादव, महेंद्र यादव, महिलासभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव,  अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष अजय प्रकाश राजू, रितेश केशरी, अमन यादव, सतेंद्र प्रताप, रितु, दीपक सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।