नुक्कड़ नाटक 'जिम्मेदारी किसकी' से जनता को कराया जल प्रदूषण के प्रति जबाबदेही का आभास...
The street play Responsibility Kiski made the public feel accountable towards water pollutionनुक्कड़ नाटक 'जिम्मेदारी किसकी' से जनता को कराया जल प्रदूषण के प्रति जबाबदेही का आभास...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट ने गंगा स्वच्छता एवं प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन विषय पर नुक्कड़ नाटक “जिम्मेदारी किसकी” का दशाश्वमेध घाट पर मंचन किया।
नाटक के माध्यम से प्लास्टिक प्रबन्धन के गैरजिम्मेदाराना रवैया से गंगा एवं जलीय प्रदुषण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। नाटक में दिखाया गया की यदि प्लास्टिक का सही प्रकार से विभाजन और निस्तारण नहीं किया जाता हैं तो वह जलीय स्त्रोतों को दूषित करता है और प्लास्टिक नदी और तालाबों के तलहटी में जा कर बैठ जाता है। उसके वजह से जलीय जीवों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है।
वही नदियों से होते हुए अन्ततः समुद्र तक भी पहुँच रहे है। इसके लिए हमने प्लास्टिक प्रबन्धन तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की आवश्कता है I इसलिए प्लास्टिक प्रबन्धन एवं पुन: इस्तेमाल कर प्लास्टिक कचरे में कमी लाया जा सकता है तथा जलीय तंत्र को साफ़ रखा जा सकता हैं I नुक्कड़ नाटक के बाद लक्ष्य संस्था अंगद कुमार द्विवेदी ने कहा हमें स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तथा प्लास्टिक को सही प्रकार से निस्तारण करने की आवश्यकता हैI नुक्कड़ नाटक में मोईन खांन, दीपक सिंह, विशाल सिंह,रसूल हाशमी, ब्रिजेश एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I