वाराणसी: हॉस्टल से छात्र का लैपटॉप और मोबाइल चोरी, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर 15 दिन बाद भेलूपुर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हॉस्टल से मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने की शिकायत पर भेलूपुर पुलिस पीड़ित छात्र को टरकाती रही. सोचा छात्र है, कुछ दिन बाद भूल जाएगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हॉस्टल से मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने की शिकायत पर भेलूपुर पुलिस पीड़ित छात्र को टरकाती रही. सोचा छात्र है, कुछ दिन बाद भूल जाएगा. करीब 15 दिन तक कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई और उनके निर्देश पर भेलूपुर पुलिस को एफआईआर पंजीकृत करना पड़ा. पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मझवारा थाना घोसी जिला मऊ का रहने वाला अविनाश चौहान दुर्गाकुंड स्थित एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा नीट की तैयारी करता है. बीते 25 अक्टूबर को उसका मोबाइल और लैपटॉप हॉस्टल के कमरे से चोरी हो गया था. जिसके बाद छात्र ने घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को पुलिस चौकी दुर्गाकुंड ले गई. छात्र उसके बाद भेलूपुर थाने गया और वहां तहरीर दी. जहां से छात्र को जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर भेज दिया गया. करीब 15 दिन बीतने के बाद भी छात्र का मोबाइल और लैपटॉप नही मिला तो पीड़ित छात्र अवनीश ने इसकी गुहार पुलिस कमिश्नर से लगाई.
तहरीर में अवनीश ने बताया कि उसके कमरे का लॉक ठीक नहीं था, जिसकी शिकायत उसने हॉस्टल संचालक से की थी. लॉक न लगे होने के कारण ही जब वह रात में सोया था तो उसके कमरे से लैपटॉप और मोबाइल चोरी गया. पुलिस कमिश्नर को दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर भेलूपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.