स्कूल संचालक के कमर्चारी से लाखों रुपये की लूट, बाइक सवार 2 बदमाशों ने दी चुनौती, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...

The miscreants looted 1 5 lakh rupees bike riding miscreants challengedबदमाशों ने सरेराह लूटे 1.5 लाख रुपये, बाइक सवार बदमाशों ने दी चुनौती, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...

स्कूल संचालक के कमर्चारी से लाखों रुपये की लूट, बाइक सवार 2 बदमाशों ने दी चुनौती, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से 72 घंटे पहले बदमाशों ने लंका पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। शुक्रवार की दोपहर में लंका के माधव मार्किट निवासी प्राइवेट स्कूल संचालित करने वाले संदीप सिंह साकेत नगर निवासी अपने रिश्तेदार के घर आये थे। जहां उनका कर्मचारी विजय जायसवाल चितईपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख रुपये निकालकर देने आया। जहा बाइक सवार बदमाशों ने छिनैती करते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही लंका पुलिस के हाथ-पांव सूज गए। लंका पुलिस साकेत नगर से लेकर नारिया मोड़ तक लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है।

यह भी पढ़े- किट्टू मारा गया लेकिन साल भर बाद भी सोनू का सुराग नहीं, घोषित है 2 लाख का इनाम 


छीनाझपटी के दौरान बच गए 1.5 लाख

संदीप सिंह के अनुसार वह अपनी रिश्तेदारी के एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साकेत नगर कॉलोनी आए हुए थे। उनका कर्मचारी विजय जायसवाल चितईपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख रुपए निकाल कर उन्हें देने के लिए बाइक से साकेत नगर कॉलोनी स्थित उनके रिश्तेदार के घर आया। विजय अपनी बाइक खड़ी कर उससे उतरा ही था कि पीछे से आए बाइक सवार 2 बदमाश उसका बैग छीनने लगे। छीनाझपटी के दौरान डेढ़ लाख रुपए सड़क पर गिर गए तो विजय उन्हें बचाने में सफल रहा, जबकि डेढ़ लाख रुपए लूटकर दोनों बदमाश नरिया की ओर भाग निकले। लूट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बदमाश बैंक से ही विजय के पीछे लगे रहे होंगे। हालांकि दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से लंका पुलिस और संकटमोचन चौकी के पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे है। 

जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश

लूट की घटना के बाद सूचना पर पहुंचे लंका इंस्पेक्टर वेदप्रकाश राय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास और साकेत नगर कॉलोनी से नरिया मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई जा रही है। फुटेज की मदद से बदमाशों को चिह्नित कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें, की पुलिस ने सतर्कता का दावा करते हुए सड़कों पर पूरी रात सघन चेकिंग अभियान चलाया था।