वाराणसी कमिश्नरेट को मिलेगा 20वां थाना, 14 दिनों में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश, CP बोले बेहतर पुलिसिंग के लिए जरुरी...

Varanasi commissionerate will get 20th police station instructions to prepare proposal in 14 daysवाराणसी कमिश्नरेट को मिलेगा 20वां थाना, 14 दिनों में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश, CP बोले बेहतर पुलिसिंग के लिए जरुरी...

वाराणसी कमिश्नरेट को मिलेगा 20वां थाना, 14 दिनों में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश, CP बोले बेहतर पुलिसिंग के लिए जरुरी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नरेट को जल्द ही 20वां नया थाना मिलने वाला है। अब तक वाराणसी कमिश्नरेट में 19 थाने ही थे। हालांकि अभी इसका नाम नहीं निर्धारित किया गया है, लेकिन इस नए थाने के लिए कैंट और शिवपुर थाने के क्षेत्र में कटौती की जाएगी।  पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) को निर्देश दिया है कि वह 14 दिन में नए थाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दें। कमिश्नर ने बताया की प्रस्ताव के तहत अर्दली बाजार, गिलट बाजार और चांदमारी के साथ ही इनके आसपास के इलाकों को मिलाकर एक नया थाना बनाया जाएगा। 

जल्द बनेंगे दो अन्य नए थाने भी  

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि 20वां थाना खुलने के बाद 2 अन्य नए थाने बजरडीहा और कैंट रोडवेज कमिश्नरेट क्षेत्र में खोले जाएंगे। इन दोनों नए थानों के लिए भी कागजी कवायद काफी आगे तक बढ़ गई है। इसके साथ ही आवश्यकता के हिसाब से पुलिस चौकियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कमिश्नरेट सिस्टम का उद्देश्य ही यह है कि पुलिस ज्यादा से ज्यादा विजिबल हो और आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर काम जारी है और आगे भी जारी रहेगा।

बेहतर पुलिसिंग के लिहाज जरूरी है नया थाना

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट के 20वें थाने के लिए गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के स्तर पर सहमति बन गई है। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए और बेहतर पुलिसिंग के लिहाज से कैंट और शिवपुर थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों को अलग कर एक नया थाना बनाया जाना बेहद जरूरी है।यह नया थाना बन जाएगा तो जनता को अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी। इसलिए जनता की सुविधा और सहूलियत को देखते हुए कमिश्नरेट में एक नए थाने के सृजन के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।

संबंधित खबरें- CP ए. सतीश गणेश की पहल पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में छठवां सर्किल बना सारनाथ, आईपीएस अधिकारी को मिला कमान...