यातायात पुलिस ने शुरु किया सुरक्षा माह तो पहले दिन कटा 491 वाहनों का चालान, एसपी ट्रैफिक बोले...

यातायात पुलिस ने शुरु किया सुरक्षा माह तो पहले दिन कटा 491 वाहनों का चालान, एसपी ट्रैफिक बोले...
File Photo

वाराणसी/भदैनी मिरर। आये दिन शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी अमित पाठक के नेतृत्व में मंगलवार से यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। पहले दिन 491 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 357 दो पहिया वाहनों बिना हैलमेट लगाए व 134 चार पहिया वाहन काली फिल्म तथा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कार्रवाई करते हुए चालान कर 67456 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

इस संदर्भ में एसपी ट्रैफिक श्रवण सिंह ने बताया कि एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के सम्बन्ध में उपस्थित यातायात पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। एक माह तक चलाए जाने वाले इस अभियान में बिना नम्बर चलाये जा रहे वाहनों, काली फिल्म, बुलेट बाइक में अनधिकृत रूप से तेज आवाज वाले साइलेन्सर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने के लिए यातायात पुलिस ने तिराहे, चौराहों पर बैनर, पोस्टर भी लगाए है I