घटना से सतर्कता: विश्वनाथ कॉरिडोर का धर्मार्थ मंत्री ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और मानकों में लापरवाही न करने का निर्देश...

घटना से सतर्कता: विश्वनाथ कॉरिडोर का धर्मार्थ मंत्री ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और मानकों में लापरवाही न करने का निर्देश...

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम में मंगलवार तड़के जर्जर मकान गिरने से हुई दो की मौत और आधा दर्जन मजदूरों के घायल होने की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक घटना को संज्ञान लेने के बाद सूबे के धर्मार्थ मंत्री नीलकंठ तिवारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर प्रशासन और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार मौजूद रहे। इस दौरान पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।


 इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे पत्थरों की नक्काशी और मकराना के कार्यों को देखा। मंदिर चौक में दीवारों पर लग रहे पत्थरों की फिनिशिंग सहित कई अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र, मल्टीपरपज हाल, टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर जाकर उसके निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। साथ ही मजदूरों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कंपनी के जनरल मैनेजर एसके प्रजापति को मंदिर के निर्माण कार्य और उनमें लगे कर्मचारियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। 


निरीक्षण के दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री राजराजेश्वरी मंदिर और नेपाली मंदिर तक भी गए, जहां उन्होंने इन दोनों मंदिरों के भवनों को संरक्षित करने पर विशेष बल दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इन दोनों भवनों के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कम से कम मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों द्वारा निरंतर इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती है, ताकि इन भवनों को कोई नुकसान ना पहुंचे। मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने गुणवत्ता की निरंतर मॉनिटरिंग करने सहित सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिए। इस निरीक्षण में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय गोरे सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।