प्लास्टिक का करें बहिष्कार: शास्त्री घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से किया आग्रह कूड़ेदान का करें उपयोग...

Boycott plastic Cleanliness campaign launched at Shastri Ghatप्लास्टिक का करें बहिष्कार: शास्त्री घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से किया आग्रह कूड़ेदान का करें उपयोग...

प्लास्टिक का करें बहिष्कार: शास्त्री घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से किया आग्रह कूड़ेदान का करें उपयोग...

वाराणासी,भदैनी मिरर।  पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट की ओर से गसँग स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रवुवर को  शास्त्री घाट पर स्वच्छ्ता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के कचरे को नाली, नालों तथा नदियों में ना फेंकने और नालों तथा नदियों को प्रदूषित न करने के प्रति जागरूक करना रहा। 

इस कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य संस्था के स्वयंसेवकों ने  शास्त्री घाट पर नदी में पड़े कचरे तथा घाट की सीढ़ियों की प्रतिकात्मक रूप से साफ़ की। साथ ही घाट पर आये हुए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों से निवेदन किया कि कृपया आप अपने कूड़े कचरे एवं अपशिष्ट पदार्थों को घाट पर स्थित कूड़ेदानों मे डालें। साथ ही यह भी अपील की गई की वरूणा नदी में साबुन लगा कर ना नहाएं व साबुन से कपड़े न धोएं क्योंकि इससे वरूणा नदी का पानी और भी दूषित होगा तथा यह पानी गंगा माता मे जाकर उनकों भी दूषित करेगा। कार्यक्रम में लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, मनीष गुप्ता एवं समाजसेवी डॉ० नंदकिशोर, आइकॉन अवार्डी राम सिंह वर्मा, रविन्द्र कुमार, विशाल सिंह, वैशाली, अनिल, राजेश कुमार का योगदान रहा।