जाम का झाम: पुलिस कर रही NCC कैडेट्स को प्रशिक्षित, सुचारु यातायात में करेंगे सहयोग ...

Police is training NCC cadets. Will cooperate in smooth traffic. शहर के जाम के झाम से हर कोई परिचित है। आगामी दिनों में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट बढ़ेगा ऐसे में NCC कैडेट्स को अभी से तैयार किया जा रहा है।

जाम का झाम: पुलिस कर रही NCC कैडेट्स को प्रशिक्षित, सुचारु यातायात में करेंगे सहयोग ...
पुलिस अधिकारियों से प्रशिक्षित होते NCC कैडेट्स

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी को जाम मुक्त बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस हर दिन नए प्रयास कर रही है। अब कमिश्नरेट पुलिस के सामने 13 दिसम्बर को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण के लिए वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर को जाममुक्त रखने की चुनौती है। रविवार को वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कैडेट्स शहर में यातायात संचालन में ट्रैफिक पुलिस की मदद करेंगे। यह कैडेट्स को अलग-अलग चौराहों और तिराहों पर तैनात किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने कहा कि NCC में अनुशासित और जज्बे वाले युवा ही आते है। जो आगे चलकर देश सेवा की प्रतिज्ञा लेते है। NCC में प्रशिक्षण के दौरान वह सीखते हैं कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक कैसे बना जाता है। ऐसे ही इच्छुक युवाओं को चुन कर उन्हें इन दिनों ट्रैफिक संबंधी नियमों और यातायात संचालन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के बाद यह युवा यातायात संचालन जैसी नागरिक सेवा में ट्रैफिक पुलिस के साथ अहम भूमिका निभाएंगे। हमारा पूरा ध्यान इस पर भी है कि इसके चलते किसी की पढ़ाई न बाधित हो और वह अपने रोजाना की प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।

डेढ़ महीनों के लिए लगाए गए है अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी

बता दें, की अगले डेढ़ महीनों के लिए वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए 200 अतिरिक्त कर्मी ट्रैफिक को दिए हैं। प्रभावी तरीके से उनके डिप्लॉयमेंट के लिए एसीपी ट्रैफिक को निर्देशित भी किया जा चुका है। कहा गया है कि शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक फ्लो को स्मूथ रखने के लिए स्टॉप लाइन को फिर से पेंट कराया जाए।

इसके अलावा सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सभी थानेदारों को भी दिया गया है। सभी को यह चेतावनी भी दी गई है कि चेकिंग के नाम पर दोपहिया वाहनों के चालकों के उत्पीड़न की शिकायत आने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई हर हाल में होगी।

संबंधित खबरें-

टू व्हीलर चालकों को कत्तई परेशान न करें: डेढ़ माह तक तैनात किए गए 200 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस, बेतरतीब खड़े वाहनों का करें चालान...