टू व्हीलर चालकों को कत्तई परेशान न करें: डेढ़ माह तक तैनात किए गए 200 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस, बेतरतीब खड़े वाहनों का करें चालान...

Never disturb two wheeler drivers. 200 additional traffic police deployed for one and a half months. Challan for vehicles parked at random. टू व्हीलर चालकों को कत्तई परेशान न करें. डेढ़ माह तक तैनात किए गए 200 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस. बेतरतीब खड़े वाहनों का करें चालान.

टू व्हीलर चालकों को कत्तई परेशान न करें: डेढ़ माह तक तैनात किए गए 200 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस, बेतरतीब खड़े वाहनों का करें चालान...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। आगामी डेढ़ माह तक शहर में विभिन्न आयोजनों के दौरान कई VVIP मौजूद रहेंगे। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 200 अतिरिक्त ट्रैफिककर्मियों को आगामी डेढ़ माह के लिए आवंटित करने के निर्देश दिए है। इन पुलिसकर्मियों के लिए इफेक्टिव डिप्लॉयमेंट के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) यातायात को निर्देश दिया है। चौराहों पर ट्रैफिक फ्लो को स्मूथ रखने के लिए स्टॉप लाइन को री-पेंटिंग के भी निर्देश दिए गए है। पुलिस कमिश्नर ने साफ निर्देश देते हुए कहा है कि दो पहिया वाहन के चालकों की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न पर तत्काल पूर्ण रोक लगे, यदि इसकी शिकायत जनता से मिलती है तो जिम्मेदार इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि मुख्य सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन के चालान पर जोर दिया जाए, और जनता को जागरूक किया जाए कि वह सड़कों का अतिक्रमण न करें।

जाम लगने वाले स्थान

कमिश्नरेट में जाम लगने वाले सम्भावित स्थलों में भोजूबीर तिराहा कैंट, आंध्रा पुल व चौकाघाट कैंट, पिपलानी कटरा से लेकर कबीर चौरा हॉस्पिटल व मैदागिन तक कोतवाली, लहुराबीर से लेकर पिपलानी कटरा चेतगंज, मैदागिन से लेकर हरतिरथ कोतवाली, हरतीरथ से लेकर आदमपुर थाना, चेतगंज से लेकर बेनिया तिराहे पर तक थाना चेतगंज बेनिया से लेकर रामापुरा तक थाना दशाश्वमेध, रामापुरा से लेकर गुरुबाग तक लक्सा थाना, गोदौलिया से लेकर जंगमबाड़ी मठ थाना दशाश्वमेध, रविदास गेट तिराहा थाना लंका के पास, कमच्छा थाना भेलूपुर, महमूरगंज रेडियो स्टेशन के पास थाना भेलूपुर, सुंदरपुर चौराहा चितईपुर, चांदपुर चौराहा, मंडुआडीह, सामने घाट से लेकर ट्रॉमा सेंटर व मालवीय चौराहा थाना लंका, रेवड़ी तालाब चौकी के पास तिराहा थाना भेलूपुर।

संबंधित खबरें-

जाम की समस्या को लेकर CP ने की बैठक, चिन्हित किए गए जाम लगने वाले स्पॉट, 7 बिंदुओं में जाने बैठक की खास बात...