पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद हड़कम्प, जांच में जुटी वाराणसी पुलिस...

पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद हड़कम्प, जांच में जुटी वाराणसी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के एक ट्वीट ने हड़कम्प मचा दिया है, ट्वीट के बाद सिगरा और भेलूपुर पुलिस की नींद उड़ गई है। बीते शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर ने वीडियो ट्वीट कर लिखा की मिली जानकारी अनुसार 25/05 को जय श्रीवास्तव महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी के घर पुलिस के मुखबिर दीपक लाला, संजय यादव, बाड़ी व पिंटू की कथित STF टीम आई, लूटपाट किया, चल दिए। शिकायत हुई, सभी की जानकारी पर कोई कार्यवाही नहीं। गम्भीर प्रकरण, अविलंब कार्यवाही। इसको उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट और यूपी पुलिस को टैग भी किया। प्रकरण के संदर्भ में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से पत्र लिखकर जांच की मांग भी की है।


 इसके बाद घटनास्थल महमूरगंज होने के बाद पहले सिगरा हरकत में आई और मामलें की जांच में जुट गई।चूंकि महमूरगंज का कुछ हिस्सा थाना भेलूपुर के हिस्से में भी आता है तो भेलूपुर पुलिस हरकत में आ गई। ताबड़तोड़ छापेमारी और प्रकरण की जांच जारी है। 


अधिकारियों के निर्देश पर सिगरा पुलिस मुहल्ले-मुहल्ले में पहुंची और पत्र में लिखे नाम के आधार पर मकान तलाशती रही। सिगरा प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि अब तक की जांच रिपोर्ट भेज दी जा रही है। अगर कोई शिकायत लेकर आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बाकी पत्र में जिन लोगों पर आरोप है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।