राजातालाब में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: बेटों ने लाठी-डंडे से पीटकर उतरा मौत के घाट  

राजातालाब के परसूपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के पास गुरुवार शाम एक प्रॉपर्टी डीलर श्यामलाल यादव (55) की हत्या कर दी गई।

राजातालाब में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: बेटों ने लाठी-डंडे से पीटकर उतरा मौत के घाट  

वाराणसी। राजातालाब के परसूपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के पास गुरुवार शाम एक प्रॉपर्टी डीलर श्यामलाल यादव (55) की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप श्यामलाल के दो बेटों पर है, जिन्होंने लाठी-डंडे से उसे पीट-पीटकर मार डाला।  

जमीन बेचने के विवाद ने लिया जानलेवा मोड़  

डीसीपी गोमती जोन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद श्यामलाल के पहली पत्नी के बेटे राजन और दूसरी पत्नी के बेटे दीना को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, श्यामलाल शुक्रवार को 10 बिस्वा जमीन बेचने की योजना बना रहा था। यह कदम उसने अपनी प्रेमिका के कारण उठाया था, जिससे नाराज होकर दोनों बेटों ने उसकी जान ले ली। 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी श्यामलाल यादव जमीन खरीद-बिक्री के व्यवसाय से जुड़ा था। इसके अलावा, वह वैवाहिक समारोहों में आइसक्रीम स्टॉल लगाने का काम भी करता था। उसने दो विवाह किए थे। पहली पत्नी अमरावती देवी अपने बेटे राजन के साथ भिखारीपुर में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी सुरसती देवी का निधन हो चुका है। सुरसती से श्यामलाल को एक बेटी साधना और एक सौतेला बेटा दीना था। 

हत्या की साजिश और बेटों की गिरफ्तारी  

श्यामलाल की हत्या के बाद उसकी पहली पत्नी अमरावती मौके पर पहुंची और राजन ने पुलिस से संपर्क किया। हालांकि, दूसरी पत्नी का बेटा दीना और बेटी साधना सामने नहीं आए। पुलिस ने जब दीना को तलाशा, तो वह अपने दोस्त के पास छिपा हुआ मिला। पूछताछ में दीना ने कबूल किया कि उसने सौतेले भाई राजन के साथ मिलकर पिता पर हमला किया था।  

प्रेमिका के कारण जमीन बेचने पर मचा बवाल  

पुलिस जांच में पता चला कि श्यामलाल, दीना का सगा पिता नहीं था। दीना, श्यामलाल की दूसरी पत्नी के पहले पति का बेटा था। श्यामलाल की हत्या से पहले दीना और राजन, पिता द्वारा जमीन बेचने के निर्णय से नाराज थे। इस नाराजगी में उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई और बीआरसी के पास हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।