ऑपरेशन दस्तक के चक्रव्यूह में फंसा दस हजार का इनामिया गैंगेस्टर, दुर्गाकुंड और रेवड़ीतलाब चौकी इंचार्ज ने ऐसे पकड़ा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस इन दिनों पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के निर्देश पर चलाये गए ऑपरेशन 'दस्तक' के तहत इनामिया बदमाशों के घर-घर जा रही है। इसी ऑपरेशन के चक्रव्यूह में ईनामिया गैंगेस्टर तब फंस गया जब मुखबीर की सूचना पर भेलूपुर पुलिस प्रेम तिराहा पहुंची।
इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर जनपद के जमालपुर बियरही निवासी अरविंद यादव के ऊपर दस हजार का इनाम है। मुखबीर से सूचना मिली थी कि वह प्रेम तिराहा के पास मौजूद है, इस सूचना पर विश्वास करते हुए चौकी इंचार्ज दुर्गाकुण्ड और रेवड़ीतालाब ने अरविंद को धर दबोचा। पकड़े गए अरविंद के ऊपर भेलुपुर थाने में दो गम्भीर मुक़दमे पहले से दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह, रेवड़ीतालाब चौकी इंचार्ज शशि प्रताप सिंह, कांस्टेबल सुग्रीव कुमार, हेड कांस्टेबल मनोहर राम, कांस्टेबल शक्तिवेंद्र शामिल रहे।