शाइन सिटी का जालसाज MD आसिफ नसीम गिरफ्तार: शासन ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम, वाराणसी कमिश्नरेट ने भी की थीं ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां...

शाइन सिटी कंपनी ने राजधानी में मुख्यालय बनाकर पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर में अपने एजेंटों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की है। कंपनी के एजेंट मल्टी लेवल मार्केटिंग, जमीन में निवेश, सामानों में निवेश, आवास, विला, फ्लैट जैसी कई योजनाओं में लोगों का निवेश कराते थे।

शाइन सिटी का जालसाज MD आसिफ नसीम गिरफ्तार: शासन ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम, वाराणसी कमिश्नरेट ने भी की थीं ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, प्लाट व गोल्ड के नाम पर जनता के अरबों का निवेश कराकर फ्रॉड कंपनी शाइन सिटी का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) आसिफ नसीम को लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आसिफ नसीम प्रयागराज अपने घर करौली आया हुआ था कि इसकी भनक मिलते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने धर दबोचा गया। शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज में गिरफ्तार आसिफ नसीम 49 प्रतिशत का पार्टनर है। 

EOW कर रही इस मामलें की जांच 

शाइन सिटी कंपनी ने राजधानी में मुख्यालय बनाकर पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर में अपने एजेंटों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की है। कंपनी के एजेंट मल्टी लेवल मार्केटिंग, जमीन में निवेश, सामानों में निवेश, आवास, विला, फ्लैट जैसी कई योजनाओं में लोगों का निवेश कराते थे। इसके बदले में उनको मोटा कमीशन मिलता था। रकम जमा होने के बाद कंपनी निवेशकों को न तो जमीन मिलती थी और न ही निवेश की गई रकम का मुनाफा दिया जाता था। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि कंपनी खुलने के दो साल बाद से ही शाइन सिटी पर आरोप लगने लगे। जिसके बाद ताबड़तोड़ मुकदमों का सिलसिला शुरू हुआ। गोमतीनगर थाने में ही 300 से अधिक मुकदमें दर्ज है। जिसमें 80 मुकदमों में कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया था। फिलहाल मामलें की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) कर रही है। कोर्ट के सख्त रुख अख्तियार करने पर साइन सिटी ग्रुप आफ कम्पनीज के मालिक दोनों भाइयों राशिद नसीम और आसिफ नसीम पर शासन ने 50 हजार से बढ़ाकर इनाम 5 लाख कर दिया था। वही उसके वांछित 5 गुर्गों आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और शाहिद पर 1-1 लाख रूपये का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया है।


दुबई से नेटवर्क चला रहा राशिद नसीम

शाइन सिटी का चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राशिद नसीम गिरफ्तार आसिफ नसीम का बड़ा भाई है। राशिद वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद वह दुबई भाग गया। अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिकता लेने की तैयारी में है। राशिद नसीम आज भी पूरा सिंडिकेट दुबई में बैठकर चला रहा है।


वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भी की है ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

शाइन सिटी कम्पनी से डायरेक्ट और उसके एसोसिएट को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दिल्ली से गिरफ्तार डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी मीरा श्रीवास्तव को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने झारखंड में घुसकर दबोच लिया था। इसके पहले वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम ने ही बिहार के सिवान से कंपनी के एसोसिएट मुश्ताक आलम, कम्पनी से जुड़े दूसरे जालसाज आर्यन भार्गव को जीजा के घर छुपकर रह रहे कोलकाता के निकट हावड़ा से चलती ट्रेन में गिरफ्तार किया, वही चितईपुर, सुसवाही निवासी राजीव सिंह को राजस्थान की राजधानी जयपुर से चार सितारा होटल में आराम फरमाते वक्त पुलिस दबोचकर वाराणसी लाई थी।