बंद हो स्कूलों में आधुनिकता के नाम पर आडंबर, सहज शिक्षा का हो प्रयास...
प्राइवेट स्कूल में शिक्षा के नाम पर होने वाले आडंबर पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी रामनगर के निदेशक मुकुल पांडेय ने बड़ा हमला बोला है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्राइवेट स्कूल में शिक्षा के नाम पर होने वाले आडंबर पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी रामनगर के निदेशक मुकुल पांडेय ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा है कि स्कूलों में शिक्षा के नाम पर आडंबर बंद होना चाहिए. सहज शिक्षा होनी चाहिए. एसी स्कूल, एसी बस और एसी क्लासरूम की क्या आवश्यकता? भगवान रामचन्द्र जी गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण की तो क्या वह योग्य नहीं बने?
निदेशक मुकुल पांडेय ने कहा कि क्या कोई स्कूल पूरे ग्राउंड में एसी लगवा सकता है? बच्चों को धूप में फिल्ड में ही खेलना है. आधुनिकता के नाम पर आडंबर का बंद होना जरूरी है. गुरुकुल में शिक्षा लेने वाले रामचंद्र जी गर्मी, बरसात जाड़ा सारे मौसमों का सामना कर सकते थे तो क्या वो योग्य नहीं बने? उनके नाम पर पूरे रामायण की रचना हुई.
उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों में इस तरह का प्रयास होना चाहिए कि गुरुकुल की तरह शिक्षा हो. हा अंग्रेजी का ज्ञान बच्चों को हो ताकि अन्य जगहों पर जाए तो उसकी भी छटा बिखेर सकें, किसी की बातों को समझने और बोलने में कोई दिक्कत न हो.