UP : PCS और RO-ARO परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में उतरे छात्र, बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा PCS और RO-ARO प्रारंभिक परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का बयान भी आया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा PCS और RO-ARO प्रारंभिक परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ छात्र बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों की मांग है कि परीक्षा को 'वन डे-वन शिफ्ट' में आयोजित किया जाए ताकि सभी परीक्षार्थियों के लिए समानता सुनिश्चित की जा सके।
इस मुद्दे पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रयागराज में आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का बयान भी आया है।
बृजभूषण सिंह का बयान
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि छात्रों के इस प्रदर्शन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि ये सभी हमारे बच्चे हैं और सरकार को इस मामले को ध्यानपूर्वक देखना चाहिए।
छात्रों की मांग और दलील
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यदि परीक्षा सभी 75 जिलों में एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए, तो नॉर्मलाइजेशन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए यह भी दलील दी है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता।
लिखित आश्वासन की मांग
छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक आयोग उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं देता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्र आयोग के कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में डटे हुए हैं।