अभिलेखों में दर्ज हुआ नमो घाट का नाम, नगर निगम कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से दी स्वीकृति
उपसभापति नरसिंह दास ने बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें आदिकेशव घाट और राजघाट, भैंसासुर घाट के बीच बने नए घाट का नाम ‘‘नमो घाट’’ रखने का सुझाव दिया गया। इस प्रस्ताव को महापौर सहित सभी समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी
वाराणसी, भदैनी मिरर। महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 91(1) के तहत अनुज्ञप्ति विभाग से संबंधित एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे कार्यकारिणी समिति ने इस शर्त के साथ मंजूरी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन का अधिकार कार्यकारिणी और सदन के पास रहेगा।
बैठक में पिछले दिनों वाहन स्टैंडों के किराए में वृद्धि और नई नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही बीएलडब्लू परिसर के पीछे नवविस्तारित क्षेत्रों, जैसे चांदमारी, मढ़ौली और मंडुआडीह में जल निकासी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल निकासी व्यवस्था के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
राजस्व विभाग ने बैठक में नगर निगम के आवासों में रह रहे आवंटियों की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। जानकारी के अनुसार, नगर निगम के कुल 243 आवासों में से वर्तमान में 55 निगम कर्मचारियों को, 66 आवास सेवानिवृत्त, स्थानांतरित या दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को, 85 आवास आम नागरिकों को, और 37 आवासों में अवैध रूप से लोग निवास कर रहे हैं। विभाग ने यह भी बताया कि इन आवासों का 15 वर्षीय अनुबंध समाप्त हो चुका है। कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि सभी आवंटियों को नोटिस जारी किया जाए, बाजार दर और डीएम सर्किल रेट के अनुसार किराया तय किया जाए, और नए अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की जाए।
धारा 91(2) के तहत ‘‘नमो घाट’’ का प्रस्ताव:
उपसभापति नरसिंह दास ने बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें आदिकेशव घाट और राजघाट, भैंसासुर घाट के बीच बने नए घाट का नाम ‘‘नमो घाट’’ रखने का सुझाव दिया गया। इस प्रस्ताव को महापौर सहित सभी समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी और नगर आयुक्त को आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय, श्रीमती सविता यादव, श्री विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल श्री अनूप सिंह, सचिव ओ.पी. सिंह, उपसभापति नरसिंह दास और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।