DM ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, हाइपर टेंशन और सर्वाइकल कैंसर इकाई का किया उद्घाटन, बताई यह बड़ी बात...
जिलाधिकारी ने पूरे सेवापुरी ब्लाक के लोगों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जांच कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। इसके साथ ही केन्द्र के प्रभारी ने बताया कि सीएचओ और एएनएम को ट्रेनिंग दिया जायेगा जिससे वे घर-घर जाकर कैसर के बारे में जागरूक करेंगी और जांच की जानकारी देंगी। इस सामुदायिक केंद्र पर हाइपर टेंशन के मरीजों की जांच की जायेगी और मरीज़ की पहचान हो जाने पर उनको एक बार में एक माह की दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वाराणसी/भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को सेवापुरी के हाथी गाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इण्डिया हाइपर टेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव के अन्तर्गत हाइपर टेंशन तथा सर्वाइकल कैंसर इकाई का शुभारम्भ फीता काट कर किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि चिकित्सा विभाग तथा होमी भाभा कैंसर हास्पिटल लहरतारा के बीच एमओयू किया गया है। जिसके अन्तर्गत 30 से 65 वर्ष की एवं पुरुष मरीजों की जांच कराये जाने की व्यवस्था है मरीज की पहचान होने पर उसका समुचित इलाज सम्बंधित अस्पताल में कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने पूरे सेवापुरी ब्लाक के लोगों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जांच कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। इसके साथ ही केन्द्र के प्रभारी ने बताया कि सीएचओ और एएनएम को ट्रेनिंग दिया जायेगा जिससे वे घर-घर जाकर कैसर के बारे में जागरूक करेंगी और जांच की जानकारी देंगी। इस सामुदायिक केंद्र पर हाइपर टेंशन के मरीजों की जांच की जायेगी और मरीज़ की पहचान हो जाने पर उनको एक बार में एक माह की दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं जिलाधिकारी ने सीएचसी के पास बने शौचालय पर ड्यूटी कर रही महिला समूह की राधा से शौचालय प्रयोग करने आने वालों तथा उपयोग राशि प्राप्त होने की जानकारी ली। साथ ही हाथी गांव में मेरा घर मेरा स्कूल के तहत खुले स्थान पर चल रही कक्षाओं की छात्राओं से शब्दों के अर्थ व पर्यायवाची शब्दों को पूछा,जिसका उत्तर बच्चों ने तत्परता से दिया। कम्पोजिट विद्यालय हाथी मे स्मार्ट क्लास तथा स्कूल के बच्चों की कापियां देखी व गुणवत्ता परखी तथा रजिस्टर चेक किया। जिलाधिकारी ने कम्पोज़िट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता देवी से पूछा कि पेरेंट्स को उनके बच्चों की शिक्षा के बारे में कैसे मोटिवेट करती हैं उनकी काउंसलिंग कैसे करती हैं। किस कक्षा के बच्चों को क्या-क्या चीजें आनी चाहिए यह देखती हैं कि नहीं।
इसके पश्चात् प्राइमरी स्कूल हाथी प्रथम का भी डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव से पूछा कि बच्चों के एसेस्मेंट के लिए क्या बनाया है दिखायें। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कमजोर बच्चों के लिए क्या करते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके लिए रेमिडियल क्लास अलग से चलायी जाती है उनको अतिरिक्त ध्यान देकर प्रोग्रेस करने के बाद सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाया जाता है। पेरेंट्स की मीटिंग में क्या क्या बताया आपने जिस पर जवाब में बताया गया कि मिशन प्रेरणा में बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाती है तथा पेरेंट्स को जागरूक किये जाने पर भी जोर दिया जाता है।15 बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सेवापुरी ब्लाक पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पशुपालन विभाग का गायत्री पीठ के साथ एमओयू साइन किया गया जिसके तहत मधुमखिया गौशाला की जिम्मेदारी दी गई जिसमें सवा सौ से अधिक पशुओं को रखा गया है।