बनारस में भी दिख सकता है चक्रवात यास का असर, 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान...

बनारस में भी दिख सकता है चक्रवात यास का असर, 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण वाराणसी ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात यास का असर आज से उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। 26 मई की शाम या रात से वाराणसी  में असर दिखने की संभावना है। इसके साथ ही देर रात तेज हवाएं चलेंगी और साथ में भारी बारिश भी हो सकती है। 

यह भी पढ़े-

चक्रवात को लेकर हेल्पलाइन और दिशा-निर्देश जारी

https://bhadainimirror.com/In-view-of-the-possible-cyclone-the-Varanasi-district-administration-issued-a-helpline-read-the-guidelines


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस दौरान 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं, यास का प्रभाव 28 मई तक बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। पूर्वांचल में 26 से 28 मई के बीच कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हो सकती है।