राजकीय शोक के कारण सोमवार को पूरी तरह से बंद रहेगा न्यायालय

राजकीय शोक के कारण सोमवार को पूरी तरह से बंद रहेगा न्यायालय

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री, राजस्थान और हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल रहे कल्‍याण सिंह के नि‍धन के बाद यूपी में तीन दि‍न के राजकीय शोक के कारण सोमवार को वाराणसी स्‍थि‍त जि‍ला एवं सत्र न्‍यायालय में अवकाश रहेगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 23 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायालय वाराणसी में अवकाश घोषित किया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश सरकार ने तीन दि‍न का राजकीय शोक घोषि‍त कि‍या है। इसे देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिला एवं सत्र न्यायालयों में दिनांक 23 अगस्त 2021 को अवकाश घोषित किया गया है।

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश वाराणसी ने भी 23 अगस्‍त 2021 को वाराणसी न्यायालय को पूर्ण रुप से बंद रखने का आदेश दि‍या है।