अजय राय के घर पहरा: राहुल गांधी के बयान पर UP कांग्रेस अध्यक्ष के घर जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, फूंका राहुल गांधी का पुतला...

राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीजेपी का झंडा और हिंदू फॉर नेशन का बैनर लेकर कथित हिंदूवादी लोग अजय राय के घर के बाहर प्रदर्शन और राहुल गांधी का पुतला फूंकने जा रहे थे.

अजय राय के घर पहरा: राहुल गांधी के बयान पर UP कांग्रेस अध्यक्ष के घर जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका, फूंका राहुल गांधी का पुतला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीजेपी का झंडा और हिंदू फॉर नेशन का बैनर लेकर कथित हिंदूवादी लोग अजय राय के घर के बाहर प्रदर्शन और राहुल गांधी का पुतला फूंकने जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर के बाहर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर पहरा बढ़ा दिए.

उधर अजय राय ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे वाराणसी स्थित आवास के बाहर भाजपा के भेजे हुए गुंडे जननायक श्री राहुल गांधी जी का पुतला दहन करने जा रहे थे. राहुल गांधी जी ने क्या अपराध किया है? क्या लोकतंत्र में अपना पक्ष बेबाकी से रखना गुनाह है?

राजनीतिक मतिभिन्नताओं में मेरे परिवार को क्यों टारगेट किया जा रहा है? घर पर पुतला फूंकने जाने का क्या मतलब है?

उन्होंने आगे लिखा, इस नीच कृत्य से मेरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। स्वच्छ राजनीति में ऐसे गिरे हुए हरकत की कोई जगह नहीं. मोदी जी! अगर माद्दा है तो जनता की बात जनता के अदालत में कीजिये, परिवार को बीच में लाकर नहीं.

अजय राय के घर के बाहर मौजूद उनके समर्थक और पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नारा अबकी 400 पार फेल हुआ है, तब से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही पूरी पार्टी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. जब संसद में राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को घेरने का काम किया तो उनसे बौखलाए लोग प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास पर प्रदर्शन और पुतला दहन करने को आ रहे थे.

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब व्यक्तिगत द्वेष रखकर किसी नेता के घर पहुंचकर प्रदर्शन की योजना बना रहे है. इसी से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मानसिक स्थिति आप समझ सकते है. बनारस प्रशासन के संरक्षण में विभिन्न चौराहे पर राहुल गाँधी का पुतला फुंकवाया गया. चेताया कि यदि बीजेपी नया चलन लाएगी तो हम भी उनका भरपूर जबाब देंगे. हम कभी सत्य अहिंसा ही ताकत है. अहिंसावादी पार्टी के हम लोग उनका विरोध करने को तैयार है.