अपने चर्चित अंदाज में निरीक्षण पर  निकले CP ए. सतीश गणेश, दशाश्वमेघ पुलिस चौकी को मरम्मत कराने का निर्देश, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ड्यूटी भी किया चेक...

अपने चर्चित अंदाज में निरीक्षण पर  निकले CP ए. सतीश गणेश, दशाश्वमेघ पुलिस चौकी को मरम्मत कराने का निर्देश, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ड्यूटी भी किया चेक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश अपने पुराने अंदाज में गुरुवार को नगर भ्रमण पर निकले। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकथाम और बचाव के लिए जारी गाइडलाइन्स का  पालन सही तरीके से हो रहा या नहीं इसका पुलिस कमिश्नर ने रियल्टी चेक किया। ए. सतीश गणेश ने दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया, रामापुरा, लहुराबीर, चेतगंज, सिगरा, अंधरापुल के साथ विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा ड्यूटी भी चेक की।


काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में  गेट नंबर 4 सरस्वती फाटक पर तैनात पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि खुद की भी सुरक्षा जरूरी है, ड्यूटी पर दो मास्क पहने, हाथ धोते और सेनेटाइज करते रहे। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर अधिकारियों को सूचित करते हुए कोरोना की जांच जरूर करवाये। पुलिस कमिश्नर ने  दशाश्वमेघ पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय और प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेघ को पुलिस चौकी की मरम्मत, साफ-सफाई और पुलिसकर्मियों के रहने की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, इसके साथ ही गोदौलिया चौराहे पर स्थापित पुलिस बूथ की मरम्मत कराने हेतु भी निर्देशित किया।