व्यापारियों ने सुनाई DCP को समस्या ठंड में बढ़ जाती है चोरी की घटना, डीसीपी बोले- दुकानों में लगवाएं CCTV कैमरें और इमरजेंसी अलार्म सिस्टम...

Traders heard that the problem of DCP increases in the cold the incident of theft increasesव्यापारियों ने सुनाई DCP को समस्या ठंड में बढ़ जाती है चोरी की घटना, डीसीपी बोले- दुकानों में लगवाएं CCTV कैमरें और इमरजेंसी अलार्म सिस्टम...

व्यापारियों ने सुनाई DCP को समस्या ठंड में बढ़ जाती है चोरी की घटना, डीसीपी बोले- दुकानों में लगवाएं CCTV कैमरें और इमरजेंसी अलार्म सिस्टम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। व्यापारियों और पुलिस के बीच सम्बंध मजबूत करने के लिए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कोतवाली स्थित अपने कार्यालय में बैठक आहूत की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उनसे सहयोग की अपील भी की। 

व्यापारियों ने डीसीपी से कहा कि अक्सर ही व्यापारियों की समस्या होती है, ऐसे में यदि सभी थानों पर प्रत्येक माह व्यापारियों की गोष्ठी की जाए तो उससे काफी राहत मिल सकती है। इसके साथ ही व्यापारियों ने सर्राफा बाजारों पर पिकेट और गस्त बढ़ाने की मांग की साथ ही भीड़-भाड़ वाली दुकानों तथा स्थानों पर महिला पिकेट लगाने का भी अनुरोध किया गया। व्यापारियों ने चिंता जताई की सर्दियों में चोरी की घटनाएं अत्यधिक होती है जिसके लिए पुलिस की रात्रि गस्त 12 से सुबह 6 बजे और पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ाई जाए। व्यापारियों के सुझाव को देखते हुए डीसीपी काशी जोन ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त (ACP),  प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों को दिशा- निर्देश
दिया। 

कर्मचारियों का कराएं सत्यापन

डीसीपी काशी जोन ने कहा है व्यापारियों से कहा कि पिछली कई घटनाओं में देखा गया है कि दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़ी घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया है। इसलिए सभी व्यापारी बंन्धुओं अपने-अपने प्रतिष्ठानों व दुकानों के कर्मियों का सत्यपान अपने थाने से अवश्य कराये। इसके साथ ही प्रतिष्ठानों और दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवायें, ताकि घटना में कमी होगी और यदि घटना होती है तो जांच में पुलिस को सहयोग मिलेगा। उन्होंने अपील किया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होता है तो तत्काल पुलिस को सुचित करें और अपने-अपने दुकानों पर आपतकाल एलार्म की व्यवस्था रखें, साथ ही अपने व ग्रहकों के वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देश का पालन अवश्य करें।