CP ने जताया भरोसा, पुलिस लाइन में पड़े तीन इंस्पेक्टरों सहित सात को दी नई जिम्मेदारी...

CP ने जताया भरोसा, पुलिस लाइन में पड़े तीन इंस्पेक्टरों सहित सात को दी नई जिम्मेदारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए सात इंस्पेक्टरों पर भरोसा जताया है, जिसमें तीन इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में पड़े थे। वही एक महिला इंस्पेक्टर पर भी उन्होंने भरोसा जताया है।


प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ इंस्पेक्टर श्याम बाबू को नागरिक सेवा एवं मुख्यालय शाखा के समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रभारी वार्डेन आरटीसी रही महिला इंस्पेक्टर संगीता सक्सेना को प्रभारी महिला संबंधी शाखा के साथ-साथ वार्डेन आरटीसी के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगी। पुलिस लाइन में पड़े अजय कुमार सिंह को प्रभारी इंवेस्टिगेशन विंग क्राइम ब्रांच बनाया है, वही पुलिस लाइन में पड़े धर्मेंद्र सिंह चौहान को प्रभारी पुलिस रिस्पॉन्स शाखा के साथ-साथ प्रोटोकॉल शाखा के समस्त दायित्वों के निर्वाहन की जिम्मेदारी दी है। पुलिस लाइन में पड़े राजेश कुमार पांडेय को प्रभारी न्यायिक प्रकरण शाखा बनाया गया है। लंका थाने पर तैनात अंजनी कुमार पांडेय को प्रभारी अपराध संबंधी शाखा के साथ-साथ सर्विलांस सेल का अतिरिक्त प्रभार और थाना लंका में तैनात प्रदीप कुमार को इन्वेस्टीगेशन विंग क्राइम ब्रांच भेजा गया है।