सफाई मित्रों का किया उत्साहवर्धन, कचरा प्रबंधन पर आयोजित किया कार्यशाला...

Cleanliness friends encouraged workshop organized on waste managementसफाई मित्रों का किया उत्साहवर्धन, कचरा प्रबंधन पर आयोजित किया कार्यशाला...

सफाई मित्रों का किया उत्साहवर्धन, कचरा प्रबंधन पर आयोजित किया कार्यशाला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया , करो सम्भव, उत्तरी रेलवे और लक्ष्य संस्था द्वारा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के ए ई एन कालोनी स्वास्थ्य केंद्र , उत्तरी रेलवे पर सफाई मित्रों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य ,स्वच्छ्ता व कूड़े कचरे का उचित निस्तारण किया जाना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दिलीप वर्मा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी रहे। मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य को स्वच्छ्ता से जोड़ते हुए बताया कि यदि हम स्वच्छ रहेंगे तभी हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

 इसी क्रम में कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ वीरेंद्र गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड एजुकेशन, वाराणसी ने अपने विचारों के माध्यम से सफाई कर्मचारी को प्रोत्साहित कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी सफाई मित्र वास्तव में असली स्वच्छ्ता दूत है। जो हमारे गली,मोहल्लों व शहरों की साफ सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान देते है। इसके साथ ही उन्होंने गीले कूड़े व सूखे कूड़े के  कूड़ेदान की उपयोगिता को बताया तथा यह भी बताया कि किस प्रकार से इन सूखे व गीले कचरे को पुनर्चक्रीकरण कर उसे उपयोगी वस्तुएँ बनाई जा सकती है। कार्यशाला में अभिषेक बर्मन ( मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक) ने  सफाई मित्र को यह जानकारी दिया कि आप सभी अपने कार्य स्थल पर कालोनी के निवासी से आग्रह करे कि वह सभी लोग खुले में कूड़ा कचरा सड़कों पर न फ़ेंके उन्हें दो कूड़ेदान में अलग अलग कर के रखे जब सफाई मित्र आये तो उन्हें की दे।

कार्यशाला में अभिषेक ( असिस्टेंट प्रोफेसर, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड एजुकेशन, वाराणसी), अनिद खान ( स्वास्थ्य निरीक्षक), करो संभव संस्था से अनुज कुमार तथा लक्ष्य संस्था से अंगद द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी),मोइन खान ( लक्ष्य वालंटियर ) अजीत कुमार पटेल  ( लक्ष्य वालंटियर )आदि लोग उपस्थित थे।