सुप्रीम कोर्ट ने IMA पर की तीखी टिप्पणी, कहा - आपके चिकित्सक भी गैर-जरूरी और महंगी दवाईयां लिखते है...

सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पर भी तीखी टिप्पणी की है.

सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पर भी तीखी टिप्पणी की है. यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी की ओर से किए जा रहे गलत दावों वाले प्रचार के सुनवाई के दौरान की. अदालत ने कहा कि आपके IMA के चिकित्सक भी महंगी और गैर जरूरी दवाइयां लिखते है. इतना ही नहीं बेंच ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा "जब आप एक उंगली किसी की ओर उठाते है, तो चार आपकी ओर" ही उठती है. कोर्ट ने फिर कहा कि 'आपके) (IMA) डॉक्टर भी महंगाई दवाओं का प्रचार एलोपैथिक फील्ड में करते हैं। यदि ऐसा हो रहा है तो फिर आपसे सवाल क्यों न किया जाए.

कोर्ट ने फिर IMA को कहा कि यदि आप नैतिकता की बात करते है तो आपको अपनी ओर भी देखने की जरूरत है. IMA की ओर से भी अनैतिक तौर-तरीके अपनाने की शिकायतें अदालत को मिलती रहती है.