BHU: दस दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में होगा दीक्षांत समारोह, USA में पालो आल्टो नेटवर्क के CEO और विवि के पूर्व छात्र होंगे मुख्य अतिथि...
दस दिसंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय अपना दीक्षांत समारोह मनाएगा. जिसमें तीन सालों का मेडल स्वतंत्रता भवन में दिया जायेगा. बीएचयू आईआईटी के पूर्व छात्र और यूएसए, केल्फोर्निया में पोलो ऑल्टो नेटवर्क के सीईओ निकेश अरोड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) इस बार अपना दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को मनाएगा. तिथि पर मुहर लगने के बाद मुख्य अतिथि का चयन भी कर लिया गया है. डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमी डाक्टर पुष्यामित्र त्रिवेदी ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएचयू आईआईटी के पूर्व छात्र और यूएसए, केल्फोर्निया में पोलो ऑल्टो नेटवर्क के सीईओ निकेश अरोड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. विश्वविद्यालय अपना 102वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. बता दें की कोविड़ के त्रासद में शैक्षणिक गतिविधियों बंद होने से दीक्षांत समारोह भी नहीं हुआ था.
दीक्षांत समारोह में मिलेगा मेडल
नोटिफिकेशन के मुताबिक दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगी जहां पिछले वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के शैक्षणिक सत्र के मेडल दिए जायेंगे. नोटिफिकेशन में निर्देशित किया गया है की संकाय और विभाग दीक्षांत समारोह आयोजित कर तीन वर्षों की डिग्री भी वितरित करें. संकाय और विभाग अपने मुताबिक 10 दिसंबर के बाद दीक्षांत समारोह आयोजित कर सकेंगे.