यूक्रेन-रुस में शांति और भाईचारे के लिए साझा संस्कृति मंच और ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ने किया प्रदर्शन, परमाणु युद्ध की निंदा की...
Sanjha Sanskriti Manch and Joint Action Committee demonstrated for peace and brotherhood in Ukraine-Russia. साझा संस्कृति मंच और ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने यूक्रेन रूस में शांति और भाईचारे के लिए प्रदर्शन किया इस दौरान मुख्यधारा की न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे परमाणु युद्ध की निंदा की.
वाराणसी,भदैनी मिरर। रुस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से आ रही तस्वीरें सबके रोंगटे खड़ी कर रही है। लगातार भारी मात्रा में जान माल की हानि और विस्थापन की खबरें पूरी दुनिया में भयावह माहौल बना रही है। यूक्रेन से आ रही तस्वीरें मानवता और सभ्यता के लिए चुनौती हैं। दोनों देशों के बीच शांति, सद्भाव और भाईचारे के लिए साझा संस्कृति मंच और जॉइंट ऐक्शन कमेटी ने बीएचयू (लंका) गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने युद्ध नहीं शांति चाहिए, हथियार नहीं प्यार बांटिए के नारे लगाए।
इस दौरान लोगों ने यूक्रेन-रूस विवाद पर मुख्यधारा के मिडिया रिपोर्टों की आलोचना हुई। न्यूज चैनल पर वीडियो गेम की तरह परमाणु युद्ध की बात दिखाई जा रही है, यह आपत्तिजनक है। युद्ध से रूस यूक्रेन का जो नुकसान होगा वो वंही तक सीमित नहीं रहेगा। हमारे हज़ारो छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है। अब उन्हें खाने पीने सोने की भी दिक्कत हो रही है। प्रतिदिन सेंसेक्स के आंकड़े गिर रहे है और आर्थिक नुकसान वैश्विक स्तर पर भयावह हो रहा है। कार्यक्रम स्थल से संयुक्त राष्ट्र संघ सहित वैश्विक मंचो से तत्काल हस्तक्षेप के मांग की गयी। नागरिको को भोजन पानी दवा सुरक्षा प्राथमिकता पर मुहैया कराए जाए और यथाशीघ्र क्षेत्र में शांति कायम किये जाने की जरूरत है।
यह रहे उपस्थित
प्रदर्शन में मुख्य रूप से रवि, एकता, इंदु, धनन्जय, राज अभिषेक, विकास सिंह, शांतनु, अनुष्का, नीति, नंदिनी, शालिनी, मैत्री, कपीश्वर, चिंतामणि, दिवाकर, सना अनवर, जय मौर्या आदि उपस्थित रहे।