ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का हुआ विराम, अधिवक्ता बोले - गुंबद और व्यास जी के तहखाने में ही हुआ सर्वे...
ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण सोमवार को विराम ले लिया है. ASI की टीम परिसर से बाहर निकल गई है. अब मंगलवार को पुनः अपने निर्धारित समय से सर्वेक्षण का कार्य करेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण सोमवार को विराम ले लिया है. ASI की टीम परिसर से बाहर निकल गई है. मंगलवार को पुनः अपने समय सुबह 8 बजे से सर्वेक्षण का कार्य शुरु होकर शाम पांच बजे तक चलेगा, बीच में नमाज और लंच के लिए ब्रेक होता है. सावन के सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज सर्वेक्षण का कार्य देरी से शुरु हुआ.
अन्य तहखाने नहीं खुले
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया की नमाज पढ़ने वाले स्थान के ऊपर गुंबद के ऊपर एएसआई टीम नाप- जोख, फोटोग्राफी और सर्वे का काम कर रही है. अभी भी वहां का काम नहीं हुआ होगा. एक साथ कई जगहों का नापजोख और सर्वे का विभिन्न मशीनों की मदद से फोटो लेना और रिपोर्ट तैयार करने का काम जारी है. अन्य तहखाने अभी नहीं खोले गए है, व्यास जी के तहखाने में भी बांस-बल्ली और मलबा पड़ा हुआ है. उसी की सफाई और सर्वे का काम हो रहा है. आज गुंबद के ऊपर ही काम हुआ है.
रिपोर्ट पढ़कर बताऊंगा
अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी से हिंदू प्रतीक चिन्हों के मिलने के सवाल पर जबाब देने से बचते रहे, कहा की मैं कोई भी दावा झूठा नहीं करता. हां जो भी देखने को मिल रहा है, वह सब रिपोर्ट में तैयार होकर कोर्ट में दाखिल होगा तो पढ़कर पूरा का पूरा बता दूंगा.