बिहार में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

बिहार में पुल गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते रविवार को समस्तीपुर में एक और निर्माणाधीन पुल, बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन टूटकर गिर गया. इसे लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया है

बिहार में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

बिहार में पुल गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते रविवार को समस्तीपुर में एक और निर्माणाधीन पुल, बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन टूटकर गिर गया. इसे लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर लिखा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों से सत्ता में रही एनडीए सरकार का आधार ही अधिकारियों की संगठित लूट पर बना हुआ है.

तेजस्वी यादव की तीखी टिप्पणी

तेजस्वी यादव ने लिखा कि समस्तीपुर-बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ का पुल, जिसकी लागत 1603 करोड़ रुपये है, अचानक भरभराकर गिर गया. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक सप्ताह पहले करोड़ों की लागत से जमुई के बरनार नदी पर बना एक और पुल धँस गया था, जिसका कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया था. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार का पूरा ढांचा कमीशनखोरी, रिश्वतखोरी, संस्थागत भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता और अधिकारियों की संगठित लूट पर टिका है. 

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया, "क्या पीएम मोदी बताएंगे कि बिहार में लगातार पुलों का गिरना एक भ्रष्टाचारपूर्ण संयोग है या जानबूझकर किया जा रहा प्रयोग?"

पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह का हमला

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "बधाई हो, पुल के इंजीनियरों और कर्मियों को. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही आपसे माफी मांगने आएंगे. बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु पर एक और निर्माणाधीन पुल गिर गया है। बिहार के लोगों के टैक्स का पैसा, जो सोलह सौ करोड़ रुपये है, नीतीश कुमार की संस्थागत चोरी ने खुद ही उजागर कर दिया है.