UP: खेल-खेल के विवाद में 10 साल के किशोर की हत्या, अक्रोशित परिजन सड़क पर उतर लगाए नारे
कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव में दस वर्षीय अंशू उर्फ गोलू हत्याकांड को लेकर आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीण सोमवार शाम सड़क पर उतर आए.
मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव में दस वर्षीय अंशू उर्फ गोलू हत्याकांड को लेकर आक्रोशित परिजनों संग ग्रामीण सोमवार शाम सड़क पर उतर आए. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित जनता ने "फांसी दो-फांसी दो" का नारा लगाया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सदर आसाराम वर्मा व सीओ सदर अमर बहादुर समेत भारी संख्या पुलिस व पीएसी बल पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित जनता को समझाने में जुटी रही.
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात थाना कछवां पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बजहां निवासी अंशू उर्फ गोलू पुत्र सचानू उम्र करीब-10 वर्ष, जो बकरी चराने गया था और शाम से ही अपने घर नही लौटा. सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरु की. प्रकरण के जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जांच में यह पता चला कि लापता बच्चे का ही पड़ोसी हिमांशु उपाध्याय जिसका मकान उस बच्चे के मकान से 100 मीटर की दूरी पर है उसने ही धारदार हथियार से बच्चे पर वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी तथा उसके बाद शव को छुपा दिया.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सुबह में खेल-खेल में ही गोलू नें उसके ऊपर ईंट मार दिया था जिससे हिमांशु आक्रोशित होकर इस घटना को अंजाम दिया. थाना कछवां पुलिस ने हिमांशु को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आलाकत्ल तथा अन्य प्रासंगिक साक्ष्य बरामद कर शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.