फ्रॉड कंपनी नीलगिरी का 1 और आरोपी गिरफ्तार, मालिक दंपत्ति सहित 6 आरोपी पहले से है जेल में निरुद्ध...

1 more accused of fraud company Nilgiri arrested 6 including owner couple are already in jailफ्रॉड कंपनी नीलगिरी का 1 और आरोपी गिरफ्तार, मालिक दंपत्ति सहित 6 पहले से है जेल में है निरुद्ध...

फ्रॉड कंपनी नीलगिरी का 1 और आरोपी गिरफ्तार, मालिक दंपत्ति सहित 6 आरोपी पहले से है जेल में निरुद्ध...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर जालसाजी, धोखाधड़ी और धमकाने के कुख्यात फ्रॉड कम्पनी नीलगिरी से जुड़े एक और ब्रोकर को चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार ब्रोकर कंपनी से 2014 से जुड़ा हुआ था। चेतगंज पुलिस को अन्य फरार आरोपियों की तलाश है। 

ब्रोकर को मिलता था परसेंटेज

चेतगंज पुलिस ने भेलूपुर किरहिया निवासी राजू उपाध्याय उर्फ राज कुमार उपाध्याय को किरहिया तिराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर राजू उपाध्याय उर्फ राज कुमार उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि नीलगिरी इन्फ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड
कम्पनी में वह बतौर ब्रोकर वर्ष 2014 से कार्य कर रहा था। उसे कम्पनी में आने वाले ग्राहकों को कम्पनी का जमीन का प्लाट दिखाकर उन्हे प्रोत्साहित कर जमीन खरीदवाया करता था, जिससे कंपनी द्वारा ग्राहकों से जो भी धन प्राप्त होता था उसका लाभांश कंपनी के माध्यम से उसे मिलता था।

6 आरोपी है पहले से जेल में

रियल एस्टेट कंपनी नीलगिरी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी चेतगंज थाना क्षेत्र के सरायगोवर्धन मोहल्ला निवासी विकास सिंह उसकी पत्नी कंपनी की एमडी रीतू सिंह और लक्सा थाना क्षेत्र के मीरबाग निवासी कर्मचारी प्रदीप यादव के आलावा पूर्व मैनेजर अमित जायसवाल, पलास और सूरज प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध किया है। इस प्रकरण में फरार अन्य 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और क्राइम टीमें दबिश दे रही है।