रेप की घटना के 4 दिन बाद भी सनबीम स्कूल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं, जाने क्या है स्कूल प्रबंधन की लापरवाही...

No action on sunbeam school management even after 4 days of rape incident. Know the negligence of the school management. सनबीम लहरतारा ब्रांच में हुई रेप की घटना के 4 दिन बाद भी कार्रवाई न होने से जनता आंदोलनरत है।

रेप की घटना के 4 दिन बाद भी सनबीम स्कूल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं, जाने क्या है स्कूल प्रबंधन की लापरवाही...
सनबीम के इसी ब्रांच में कक्षा 3 की छात्रा स्वीपर के अमानवीय कृत्य की शिकार हुई थी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर के नामचीन स्कूल सनबीम के लहरतारा ब्रांच में स्वीपर के अमानवीय करतूत की शिकार हुई कक्षा 3 की मासूम को लेकर जनता का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बीते शुक्रवार की घटना को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को रेप की घटना का वजह मान रहे है। जनता का आरोप है कि घटना के चार दिन बीतने के बाबजूद भी रसूख और पैसों के कारण स्कूल के कर्ताधर्ता दीपक मधोक और प्रिंसिपल परवीन कौशर पर पुलिस और प्रशासन के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। घटना की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) केवल अब तक पूछताछ और नोटिस से जबाब ही मांगा है।

यह हुई स्कूल प्रबंधन से चूक

  • मासूम बच्ची के क्लास के फ्लोर पर टॉयलेट की व्यवस्था नहीं थी, जिस वजह से उसे दूसरे फ्लोर पर जाना पड़ा।
  • बच्ची अपनी क्लास से निकल कर दूसरे फ्लोर के टॉयलेट में गई तो छोटे बच्चों की निगरानी करने के लिए तैनात स्टाफ का पता नहीं था।
  • बच्ची टॉयलेट में गई तो निगरानी की जिम्मेदारी संभालने वाले स्टाफ ने वहां से रेप के आरोपी स्वीपर को हटने के लिए नहीं कहा।
  • गर्ल्स टॉयलेट की साफ-सफाई के लिए महिला स्वीपर को नहीं लगाया गया।
  • स्कूल का दावा है कि निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन उनकी मॉनिटरिंग सही से नहीं की जाती।
  • रेप के आरोपी स्वीपर को हाल के दिनों में ही नियुक्त करने से पहले स्कूल प्रबंधन ने उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था।
  • रेप की घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग बच्ची के पिता के साथ सिगरा थाने जाकर पुलिस का सहयोग नहीं किए।

संबंधित खबर- सनबीम लहरतारा पहुंची SIT:  चेयरमैन दीपक मधोक समेत 6 लोगों से की पूछताछ, रेप प्रकरण में जांच में सहयोग के निर्देश... 

की जा रही निष्पक्ष जांच

डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर का कहना है कि पुलिस पर भरोसा रखें, जांच निष्पक्ष हो रही है और जिस किसी का भी दोष इस प्रकरण में उजागर होगा वह बच नहीं पाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा गठित SIT का वह नेतृत्व कर रहे हैं। स्कूल के चेयरमैन दीपक मधोक, डिप्टी डायरेक्टर अमृता वर्मन, प्रिंसिपल परवीन कौसर, मैनेजर आदित्य चौधरी, स्टेट मैनेजर दिलीप सिंह और इंफरमेरियन करुणा राय से घटना के संबंध में लंबी पूछताछ की गई। दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सभी को नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है और पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया है। SIT अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही पुलिस कमिश्नर को सौंप देगी।