प्रयागराज: स्पा सेंटरों में चल रहा था हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, विदेशी महिला सहित कुल 20 अरेस्ट, 23 पर FIR
प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन्स में पुलिस ने छापेमारी कर एक साथ कई स्पा सेंटर में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार महिलाओं में एक विदेशी भी है. पुलिस ने 20 को अरेस्ट किया है. 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्रयागराज का सिविल लाइंस क्षेत्र, जो शहर के सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है. यहां एक बड़ी कार्रवाई के तहत प्रयागराज पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे के पास बने एक कॉम्प्लेक्स में छापेमीरी की, जिसमें 13 महिलाओं और सात पुरुषों को हिरासत में लिया गया.
स्पा सेंटरों में छापेमारी से मचा हड़कंप
सिविल लाइंस थाना और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड के पास पी-स्क्वायर मॉल के दूसरे मंजिल पर चल रहे स्पा सेंटरों में दबिश देते हुए 4 स्पा सेंटरों में छापेमारी की, यहां अनैतिक गतिविधियों का संचालन होता पाया गया. पुलिस की अचानक की गई इस कार्रवाई से स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया. अंदर मौजूद लड़कियां और ग्राहक घबराकर इधर-उधर भागने लगे.
पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में 13 लड़कियों और सात पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में ली गई महिलाओं में युगांडा की एक महिला भी शामिल है. स्पा सेंटरों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है..पूछताछ के बाद, सिविल लाइंस थाने में धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत 23 पर एफआईआऱ दर्ज किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं और पुरुषों का मेडिकल परीक्षण कराकर सभी को जेल भेज दिया है.