लोकतंत्र के उत्सव में तीसरे चरण का मतदान संपन्न, गर्मी के बीच 57% मतदाताओं ने किया वोट
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है,
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है, सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया जबकि दिन में धूप तेज होने के बाद इसकी गति कम हो गई, शाम चार बजे से रफ्तार फिर पकड़ी और 57.26 फीसदी पर आकर खत्म हुआ, वोटिंग ने 100 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में दर्ज करा दिया है.
इन सीटों पर हुई वोटिंग
संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली
उत्तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक 57.34 प्रतिशत मतदान
10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत- 57.34
लोकसभा सीट- मतदान प्रतिशत
संभल- 62.81 प्रतिशत
हाथरस- 55.36 प्रतिशत
आगरा- 53.99 प्रतिशत
फतेहपुर सिकरी- 57.09 प्रतिशत
फिरोजाबाद- 58.22 प्रतिशत
मैनपुरी- 58.59 प्रतिशत
एटा- 59.17 प्रतिशत
बदायूं- 54.05 प्रतिशत
आंवला- 57.08 प्रतिशत
बरेली- 57.88 प्रतिशत