वोट न देने पर बैंक अकाउंट से कटेगा 350 रुपए, चुनाव आयोग ने बताई सच्चाई...

लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के ऐलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने फर्जी खबरों को लेकर चिंता जाहिर की थी.

लखनऊ, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के ऐलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने फर्जी खबरों को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने फर्जी खबरों पर लगाम लगाने को कहा था. लेकिन चुनाव आयोग को ही एक फर्जी दावे पर स्पष्टीकरण देना पड़ा है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट ना डालना महंगा पड़ जाएगा. चुनाव आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने का नया आदेश जारी किया है. वोट न डालने वालों की पहचान आधार कार्ड से होगी. और उस कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट से ₹350 काटे जाएंगे. आयोग ने सभी बैंकों को इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा है.

इतना ही नहीं यह भी दावा है कि मतदान की तैयारी सभी मतदाताओं को ध्यान में रखकर की जाती है. जो मतदाता वोट डालने के लिए नहीं आते हैं उनकी तैयारी पर आयोग ने जो खर्च किया है वह बेकार जाता है. वही कोई वोटर इस आदेश के लिए कोर्ट ना जाए इसको ध्यान में रखते हुए आयोग ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी भी ले ली है, इसके खिलाफ अब याचिका भी दायर नहीं हो सकती.

दवा यह भी है कि जिन वॉटर के बैंक अकाउंट में ₹350 नहीं होंगे या जिनके बैंक अकाउंट नहीं होंगे उनसे यह पैसा मोबाइल फोन के रिचार्ज के वक्त कट जाएगा. इसके लिए मिनिमम ₹350 का चार्ज करना होगा इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा.

वहीं, इस दावे को चुनाव आयोग में फर्जी करार दिया है चुनाव आयोग ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर बताया कि चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.