दिवाली पर साफ रहेगा आसमान, IMD का कोई Alert नहीं, AQI लेवल हो सकता है खराब

इस साल दिवाली के दिन, यानी 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह बताया है कि दिवाली के मौके पर किसी तरह का मौसम संबंधी अलर्ट नहीं है।

दिवाली पर साफ रहेगा आसमान, IMD का कोई Alert नहीं, AQI लेवल हो सकता है खराब

इस साल दिवाली के दिन, यानी 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह बताया है कि दिवाली के मौके पर किसी तरह का मौसम संबंधी अलर्ट नहीं है। लखनऊ स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने कहा कि अगले 24 घंटे तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

शाम को महसूस होगा बदलाव

31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश या गरज-चमक की संभावना नहीं है। दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री तक रह सकता है। दिन के वक्त तेज धूप रहेगी, लेकिन शाम के बाद हल्का ठंडापन महसूस होगा।

ठंड बढ़ने के आसार

3, 4 और 5 नवंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, और पूरे प्रदेश में फिलहाल किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 नवंबर के बाद दिन और रात दोनों का तापमान कम होना शुरू होगा, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी।