दीपावली 2024 : बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और सरकारी अस्पताल में मिलेगा तुरंत इलाज, 24 घंटे मिलेगी एंबुलेंस सुविधा

दीपावली के मौके पर पटाखों और अन्य घटनाओं के मद्देनजर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और अन्य सरकारी अस्पताल पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

दीपावली 2024 : बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और सरकारी अस्पताल में मिलेगा तुरंत इलाज, 24 घंटे मिलेगी एंबुलेंस सुविधा

वाराणसी, भदैनी मिरर। दीपावली के मौके पर पटाखों और अन्य घटनाओं के मद्देनजर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और अन्य सरकारी अस्पताल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं में स्ट्रेचर से लेकर बेड, जांच और दवाइयों की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। साथ ही, इमरजेंसी स्थिति में 108 और 102 नंबर पर कॉल करने पर एंबुलेंस तुरंत उपलब्ध होगी। इसके लिए अस्पतालों और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

अस्पतालों में रिजर्व बेड की व्यवस्था

हर सरकारी अस्पताल में 10-10 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पांच, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में दो बेड आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखे गए हैं। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर सहित सभी अस्पतालों में इमरजेंसी में बेड सुरक्षित किए गए हैं और डॉक्टरों की टीम सतर्क रहेगी। एंबुलेंस संचालकों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

एंबुलेंस सेवाएँ

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संदीप चौधरी, ने जानकारी दी कि जिले में 102 नंबर की 38 और 108 नंबर की 28 एंबुलेंस हैं। एंबुलेंस सेवा प्रोग्राम मैनेजर कृष्णदेव का कहना है कि दीपावली के दौरान ये सभी एंबुलेंस सतर्क रहेंगी।

आपातकालीन संपर्क नंबर

- फायर स्टेशन: 9415874443

- पुलिस कंट्रोल रूम: 112

- बिजली कंट्रोल रूम: 1912

- नगर निगम: 1533

- बीएचयू ट्रॉमा सेंटर: 9151067151

- मंडलीय अस्पताल: 7460850285

- जिला अस्पताल: 9151998052

- शास्त्री अस्पताल: 9695689719

जरूरी दवाओं की उपलब्धता के साथ ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुँचाई जा सके।